Automobile

Mahindra New Electric Car: महिंद्रा करने वाली है मार्केट मे बड़ा धमाका! जल्द लॉन्च होगी Mahindra की इलेक्ट्रिक कार, जाने कितनों होगी इसकी कीमत

कार बाजार में स्वदेशी कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने ईवी पोर्टफोलियो के विस्तार पर काम कर रही है। जिसके चलते कंपनी लगातार अपनी कारों की टेस्टिंग कर रही है।

Mahindra New Electric Car: कार बाजार में स्वदेशी कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने ईवी पोर्टफोलियो के विस्तार पर काम कर रही है। जिसके चलते कंपनी लगातार अपनी कारों की टेस्टिंग कर रही है।

इसी कड़ी में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में से एक इलेक्ट्रिक कार के प्रोटोटाइप का परीक्षण कर रही है। जिसमें बड़े-बड़े कारनामे देखने को मिले हैं. कंपनी इसे जबरदस्त रेंज में लॉन्च करने जा रही है।

दरअसल, कंपनी ने हाल ही में ईवी के प्रोटोटाइप का एक जबरदस्त फास्ट टीजर जारी किया है। जो कि काफी वायरल हो गया है. हाल ही में कंपनी ने चेन्नई के एसयूवी ट्रैक पर BE.05, XUV.e8 और XUV.e9 को 200 किमी/घंटा की रफ्तार पर टेस्ट किया है, जिसका रनिंग टीजर भी जारी किया गया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वही Mahindra XUV.e9 प्रोटोटाइप पहली बार भारत में देखा गया है।

Mahindra XUV.e9 को मिलेगा आकर्षक लुक
महिंद्रा अपनी खास एसयूवी के लिए जानी जाती है, जिसका लुक और डिजाइन खास होने वाला है, XUV.e9 के डिजाइन की बात करें तो यह XUV.e8 के मुकाबले काफी स्मूथ और आकर्षक दिखती है।

वही खबर है कि कंपनी इसे एयरोडायनामिक्स और कूप प्रोफाइल टेस्ला मॉडल Y से प्रेरित होकर बना रही है। XUV.e9 के नए टीज़र में XUV.e8 और BE.05 को स्पीड के मामले में काफी आकर्षक दिखाया गया है। कंपनी ने कहा कि एक आगामी ईवी ने स्पीडोमीटर पर 200 किमी/घंटा की गति को छू लिया है, जो ईवी के लिए एक रहस्य है।

महिंद्रा ईवी ने ईवी की रेंज लॉन्च की
महिंद्रा कथित तौर पर इनके लिए वोक्सवैगन की मोटरों के साथ काम कर रही है, जिससे इन ईवी की फ्रंट मोटर सभी वाहनों में 107bhp की पावर और 135Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी।

वही कंपनी अप्रैल में 2024 के आसपास XUV.e9 को लॉन्च करने से पहले दिसंबर में इनमें से पहली ईवी, XUV.e8 ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button