Haryana News: राजस्थान से अफीम लाकर हरियाणा मे बेचने की तैयारी कर रहे शख्स को झज्जर के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार
Haryana News: डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ दादरी टीम ने समसपुर चौक के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान टीम ने दोनों के पास से 350 ग्राम अफीम बरामद की और स्विफ्ट गाड़ी को कब्जे में ले लिया.
Haryana News: राजस्थान से अफीम खरीदकर दादरी में बेचने की फिराक में बैठे दो युवकों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के भानगढ़ निवासी मनीष उर्फ भोला और राजस्थान के अटेला भावरू निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें तीन दिन की हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की
डीएसपी सुभाष चंद्र ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्पेशल स्टाफ दादरी की टीम ने एक सूचना पर समसपुर चौक के पास नाका लगाया था। नाकाबंदी के दौरान झज्जर से दादरी की ओर जा रही स्विफ्ट कार को तस्करों ने रोक लिया और उसमें सवार दो युवक भागने लगे। इस दौरान टीम ने दोनों के पास से 350 ग्राम अफीम बरामद की और स्विफ्ट गाड़ी को कब्जे में ले लिया.
आरोपी के तार राजस्थान से जुड़े हैं
आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ भोला पुत्र लक्ष्मण निवासी भानगढ़ जिला भिवानी और दीपक उर्फ दीपू पुत्र कैलाश चंद निवासी अटेला भावरू राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने मनीष उर्फ भोला से 150 ग्राम तथा दीपक उर्फ दीपू से 200 ग्राम अफीम बरामद कर वाहन को कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर दादरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई करेगी और देखना होगा कि आगे क्या होता है.