Haryana

Haryana News :हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,हरियाणा में गुजरने वाली 10 ट्रेनों में बढ़ाई गई कोचों की संख्या,

भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में हरियाणा से गुजरने वाली 10 ट्रेनों में कोचों की संख्या में अस्थायी तौर पर बढ़ाई गई है।

Haryana News: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में हरियाणा से गुजरने वाली 10 ट्रेनों में कोचों की संख्या में अस्थायी तौर पर बढ़ाई गई है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढे :Sikkim Railway Station: सिक्किम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने रंगपो में रखी सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला

ट्रेन नंबर 22475/76, हिसार-कोयंबटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 6 से 27 मार्च तक और कोयंबटूर से 9 से 30 मार्च तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।Haryana News

गाड़ी संख्या 22471/72, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1-31 मार्च तक तथा दिल्ली सराय से 3 मार्च से अप्रैल तक 1 सेकंड एसी एवं 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।Haryana News

ट्रेन संख्या 20409/10, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में दो मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड AC एवं 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।Haryana News

ट्रेन संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2-30 मार्च तक एवं अमृतसर से 3-3 मार्च तक 1 थर्ड एसी एवं 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।

गाड़ी संख्या 19701/02, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1-31 मार्च तक एवं दिल्ली कैंट से 3 मार्च से 2 अप्रेल तक 1 थर्ड एसी एवं 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।

गाड़ी संख्या 12482/81, श्री गंगानगर-दिल्ली-श्री गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्री गंगानगर से 1-31 मार्च तक एवं दिल्ली से 2 मार्च से अप्रेल तक 3 द्वितीय जनरल डिब्बों की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।

ट्रेन नंबर 14731/32 दिल्ली बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस में 1-31 मार्च तक दिल्ली से और 2 मार्च से अप्रैल तक बठिंडा से तीन जनरल डिब्बों की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।Haryana News

ट्रेन नंबर 20473/74, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1-31 मार्च तक और उदयपुर सिटी से 2 मार्च से अप्रैल तक सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बों की संख्या में अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।

गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2-30 मार्च तक एवं अमृतसर से 3 मार्च से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी एवं 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।

गाड़ी संख्या 12065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी ट्रेन में 1 से 30 मार्च तक 2 द्वितीय कुर्सी गाड़ी एवं 1 वातानुकूलित कुर्सी रेल श्रेणी डिब्बे की अस्थायी तौर पर सख्या बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button