Haryana

High Security Jail Rohtak:हरियाणा के रोहतक मे बन रही है देश की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल,जानिए इस जेल मे कितनी लेयर होगी सिक्योरिटी

हरियाणा के रोहतक में हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण अंतिम चरण में है।सुरक्षा के लिहाज से यह न केवल हरियाणा बल्कि देश में अपनी तरह की पहली जेल होगी।

High Security Jail Rohtak:हरियाणा के रोहतक में हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण अंतिम चरण में है।सुरक्षा के लिहाज से यह न केवल हरियाणा बल्कि देश में अपनी तरह की पहली जेल होगी।

यह भी पढे :Prakash Utsav:हरियाणा में कल प्रकाश उत्सव के मौके पर हाफ-डे का अवकाश घोषित,

कई राज्यों और दूसरे देशों की आधुनिक जेलों का अध्ययन करने के बाद रोहतक में बनने वाली हाई सिक्योरिटी जेल की ड्राइंग तैयार की गई।

इसके अलावा इसमें थ्री-लेयर सिक्योरिटी होगी।इस जेल में प्रदेश भर के हार्डकोर अपराधियों,गैंगस्टरों और आतंकियों को रखा जाएगा।जेल की क्षमता लगभग 1,300 कैदियों की होगी।

जेल की दीवारें प्रदेश की अन्य जेलों से ऊंची होंगी।दीवारों में भी तीन परतें होंगी।जेल के बाहर केंद्रीय बल का पहरा रहेगा. सुरक्षा की दूसरी परत हरियाणा पुलिस होगी।फिर जेल की अपनी सुरक्षा होगी।

जेल प्रशासन ने सितंबर 2024 तक जेल का काम पूरा करने का लक्ष्य रख रखा है।धरातल टाइम्स करीब 19 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही यह डबल स्टोरी जेल होगी।

High Security Jail Rohtak

हाई सिक्योरिटी जेल बनाने से पहले विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों में आधुनिक जेलों का दोरा किया था।रोहतक की जेल को पूर्ण रूप से आधुनिक बनाने के लिए अन्य देशों की जेलों के मॉडल का भी अध्ययन किया गया।High Security Jail Rohtak

इसके बाद जेल की मैपिंग की गई।धरातल टाइम्स विभाग का कहना है कि यह अपनी तरह की सबसे बेहतरीन जेल होगी।जेल में कैदियों के लिए बनाए जा रहे वार्डों में तीन बड़ी दीवारें भी होंगी

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी बुरे आदमी के भागने की कोई जगह न रहे।पूरी जेल मे सीसीटीवी कैमरे लगेगे।हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जायेगी।High Security Jail Rohtak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button