Haryana

Hisar Rail Bypass: हिसार मे बनेगा रेल बाईपास,जाखल तक डबल लाइन का होगा फाइनल सर्वे

केंद्रीय बजट में हिसार को रेलवे की ओर से नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली हैं।बजट में हिसार रेलवे बाईपास के लिए फाइनल सर्वे को मंजूरी मिली हैं।

Hisar Rail Bypass:केंद्रीय बजट में हिसार को रेलवे की ओर से नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली हैं।बजट में हिसार रेलवे बाईपास के लिए फाइनल सर्वे को मंजूरी मिली हैं।जिसमें 25 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के लिए हिसार रेलवे बाईपास फाइनल सर्वे होगा।

यह भी पढे :Haryana Weather Report: हरियाणा मे बारिश के बाद फिर आया कोहरा,जानिए मौसम का हाल

इसमें हांसी-भिवानी के बीच रेलवे बाईपास के अंतिम सर्वेक्षण को मंजूरी मिली है।हिसार-जाखल रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए भी फाइनल सर्वे करवाया जाएगा।

हिसार रेलवे स्टेशन पर दो नए एस्केलेटर और एक लिफ्ट को मंजूरी मिली है।इन परियोजनाओं की मंजूरी का प्रस्ताव रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 के अंतरिम बजट में रेलवे सुविधाओं पर फोकस कर रखा है,जिसमें हिसार को कई सौगातें मिली हैं।अंतरिम बजट में हिसार रेलवे स्टेशन के लिए हिसार रेलवे बाईपास को सबसे अहम माना जा रहा है।

केंद्र सरकार ने फाइनल सर्वे को मंजूरी दे दी है।23.11 किलोमीटर लंबी हांसी-हिसार रेलवे लाइन के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा।इसके अलावा 36.89 किलोमीटर लंबी हांसी-भिवानी लाइन पर अंतिम सर्वेक्षण किया जाएगा।

हिसार से जाखल तक डबल रेलवे लाइन के फाइनल सर्वे को भी मंजूरी मिल गई है।हिसार से जाखल तक रेलवे लाइन 168.8 किमी लंबी है।इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण से यात्रियों को सबसे ज्यादा Benefit मिलेगा।Hisar Rail Bypass

हिसार के आदर्श रेलवे स्टेशन को दो सौगातें मिली हैं।अधूरा फुटओवर ब्रिज पूरा किया जाएगा।यहां एक लिफ्ट और एस्केलेटर स्वीकृत हो चुका है।जिसके बाद अब हिसार रेलवे स्टेशन पर एफओबी-आरओबी पर यात्रियों की भीड़ नहीं होगी।

रेलवे लाइन पार करने के लिए यात्रियों के पास दो ऑप्शन होंगे।हिसार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण चल रहा है,नई इमारतों का निर्माण किया जा रहा है इनके इस साल के अंत तक तैयार हो जाने की आशा है।Hisar Rail Bypass

जिस प्रकार शहर के चारों ओर सड़कें बनाकर बाईपास बनाया जाता है।वैसे ही रेलवे को बायपास किया जाता है।जिस तरह से भारी वाहनों को शहर के अंदर की सड़कों की बजाय बाईपास से भेजा जाता है।Hisar Rail Bypass

मालगाड़ियों को शहर के भीतरी लाइनों पर नहीं लाया जाएगा।शहर के मुख्य स्टेशन पर मालगाड़ी नहीं आती है।ऐसे में मालगाड़ियां रेल सेवा को बाधित नहीं करतीं।प्लेटफार्म पर ट्रेनों का समय आसानी से तय हो जाता है।Hisar Rail Bypass

हिसार रेलवे स्टेशन से लगभग 60 ट्रेने चलती है।हिसार से अमृतसर,कोयंबटूर,कोटा,गोरखधाम,जयपुर,जम्मू,मुंबई, कटरा, हरिद्वार,अगरतला,जोधपुर,बीकानेर,लुधियाना,बठिंडा,दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें चलती हैं।हिसार रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 7,000 से 8,000 यात्री यात्रा करते हैं।Hisar Rail Bypass

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button