Haryana

New Railway Rohtak To Hansi:हरियाणा मे रोहतक से हांसी तक नई रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू,जानिए इन ट्रेनों का टाइम टेबल,

जींद से यात्री अब महम और हांसी तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे।इस फैसले से यात्रियों को भारी किराये से राहत मिलेगी।यात्री अब रोहतक से महम होते हुए हांसी तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे।

New Railway Rohtak To Hansi: मुढ़ाल में नया रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है।बताया गया कि मुढ़ाल वासियों को अब रोहतक से मुढ़ाल होते हुए महम व हांसी तक रेल सुविधा मिलेगी।

यह भी पढे :Owner’s Right:हरियाणा मे 15 दिनों में मिलेगा सरकारी जमीन पर 20 साल से काबिज लोगों को मालिकाना हक,मनोहर सरकार ने बनाई योजना

अभी तक स्टेशन से सिर्फ मालगाड़ियां ही आवाजाही करती थीं।अब यहां यात्री ट्रेनें भी चलने वाली हैं।रेलवे ने जींद-पानीपत-रोहतक जाने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।पैसेंजर ट्रेन को अब हांसी तक बढ़ा दिया गया है।

जींद से यात्री अब महम और हांसी तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे।इस फैसले से यात्रियों को भारी किराये से राहत मिलेगी।यात्री अब रोहतक से महम होते हुए हांसी तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे।

कुछ समय पहले ही हांसी और महम के बीच एक नई रेलवे लाइन का भी उद्घाटन हुआ है।इसके बाद ही रूट पर यात्री ट्रेनों का चलना आरभ हो गया है।

रेलवे की ओर से शेड्यूल भी जारी किया गया है,जिसके अनुसार मुढ़ाल वासियों को अब रोहतक से मुढ़ाल होते हुए महम और हांसी तक ट्रेन मिलेगी।

New Railway Rohtak To Hansi

पिछले कई दिनों से यात्रियों द्वारा इसकी मांग भी की गई थी।सड़क परिवहन के साथ-साथ अब रेल सेवाओं का भी विस्तार हो गया है।

अब रेलवे ने मुंढाल स्टेशन से यात्रियों का ठहराव सुनिश्चित करना आरभ कर दिया है।बताया गया कि ट्रेन संख्या 04972 सुबह 4:20 बजे जींद से रवाना होगी

6:30 बजे पानीपत और फिर 9:06 मिनट पर गोहाना होते हुए रोहतक स्टेशन पहुंचेगी।ट्रेन सुबह 9:45 बजे रोहतक से हांसी के लिए रवाना होगी और करीब 10:27 बजे महम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।New Railway Rohtak To Hansi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button