Haryana

Sirsa Crime News:हरियाणा के सिरसा मे दिल दहला देने वाला मामला आया सामने,प्यार की परीक्षा लेने के लिए पाठी ने अपनी पत्नी को ब्लेड मारकर बोला,प्यार करती है तो चीखेगी नहीं

हरियाणा के सिरसा जिले में मुसाहिब वाला गुरुद्वारे के पाठी ने गुरुद्वारे में अपनी पत्नी के प्यार की परीक्षा लेते हुए ब्लेड से वार कर खून से लहूलुहान कर दी।

Sirsa Crime News: हरियाणा के सिरसा जिले में मुसाहिब वाला गुरुद्वारे के पाठी ने गुरुद्वारे में अपनी पत्नी के प्यार की परीक्षा लेते हुए ब्लेड से वार कर खून से लहूलुहान कर दी।

यह भी पढे :Vande Bharat Trains:हरियाणा-पंजाब को आज मिलेंगी दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात,पीएम मोदी अयोध्या धाम से करेंगे शुभारंभ

ब्लेड मारते समय उसने अपनी पत्नी से कहा,”अगर तुम मुंह से चिल्लाओगी तो मैं समझ जाऊंगा कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती हो।

वह अपने पति को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए चुप रही।पिता पीड़िता को अस्पताल आया।सूचना मिलने पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची।पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मानसा जिले की रहने वाली पीड़िता की शादी सिरसा जिले के अलीकां गांव निवासी जगतार सिंह से हुई थी।पीड़िता ने बताया कि उसका पति गांव मुसाहिब के गुरुद्वारे में पाठी का कार्य करता है।

Sirsa Crime News

वह 27 दिसंबर को गुरुद्वारे में अपने पति के पास आई थी।इस दौरान उसका पति उसे कहने लगा कि तू मुझे कितना प्यार करती है।पीड़िता ने कह दिया कि बहुत ज्यादा।उसका पति कहने लगा कि मैं तुम्हें चोट पहुंचाऊंगा और देखूंगा कि तुम चिल्लाओगी या नहीं।

अगर तुम चिल्लाओगे तो यह साबित हो जाएगा कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते। इसके बाद उसके पति जगतार ने उसका हाथ पकड़ लिया और ब्लेड से कई घाव कर दिए।

पीड़िता ने अपने पति को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए चुपचाप दर्द सहा,लेकिन कई घावों के कारण उसका खून बह गया और वह बेहोश हो गई।Sirsa Crime News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button