Sirsa Crime News : हरियाणा के सिरसा मे बिल पास कराने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत लेता ब्लाक समिति का अध्यक्ष गिरफ्तार,
हरियाणा के सिरसा मे 7 लाख 8 हजार रुपये के बिल पास कराने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले ब्लॉक समिति चेयरमैन कृष्ण कुमार को रिश्वत के आरोप में विजिलेंस टीम ने एयर फोर्स सेंटर के पास से गिरफ्तार किया।
Sirsa Crime News : हरियाणा के सिरसा मे 7 लाख 8 हजार रुपये के बिल पास कराने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले ब्लॉक समिति चेयरमैन कृष्ण कुमार को रिश्वत के आरोप में विजिलेंस टीम ने एयर फोर्स सेंटर के पास से गिरफ्तार किया।
ब्लॉक समिति चेयरमैन ने सिविल वर्क बिल पास करने के बदले ठेकेदार राजकुमार से कथित तौर पर 40,000 रुपये की रिश्वत मांग थी । ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी समूह से कर दी थी । इसके बाद निगरानी समूह ने आरोपी ब्लॉक समिति अध्यक्ष को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।Sirsa Crime News
विजिलेंस इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि कोटली गांव निवासी ठेकेदार राजकुमार ने कंवरपुरा गांव में दो गलियों के निर्माण को लेकर विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी।Sirsa Crime News
यह भी पढे : Garmi Ka Kahar : हरियाणा के फ़रीदाबाद मे भीषण गर्मी से अचानक चक्कर खाकर गिरने से 4 लोगों की मौत,
अस्पताल की चारदीवारी बनकर तैयार थी। पिछले आठ महीने से बिल पास नहीं हुआ था। बिल पास कराने के लिए ब्लॉक समिति चेयरमैन कृष्ण कुमार ने उनसे 40 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।