Weather
28 January Ka Mausam : कल दोहपर होते-होते अचानक करवट बदलेगा मौसम, आने वाले दिनों में होगी मूसलाधार बारिश
कल शाम से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आने वाला है । कल शाम को आसमान में काले बादल छाने की संभावना है ।

28 January Ka Mausam : कल शाम से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आने वाला है । कल शाम को आसमान में काले बादल छाने की संभावना है । जिस कारण मूसलाधार बारिश होने की संभावना है । साथ ही लगातार चल रही तेज ठंडी हवाओं से राहत मिलने की संभावना है ।
28 January Ka Mausam
हमेशा की तरह कल सुबह की शुरुआत होने वाली है । कल सुबह-सुबह ठंडी हवाएं चलने की संभावना हैं । कल शाम होते-होते आसमान काले बादलों से घिरने वाला है । Aaj Ka Mausam
कल दोहपर होते-होते मौसम U टर्न लेने वाला है । आसमान घने और काले बादलों ने पूरी तरह से ढकने वाला है । जिस कारण मूसलाधार बारिश होने की संभावना बढ़ जाएगी ।
कल सुबह के समय हल्की-हल्की ठंडी हवाएँ चल सकती है । जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड लगेगी । अब सभी लोगों को मूसलाधार बारिश आने का इंतजार है । Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega
कल दोहपर होते-होते आसमान में काले बादल छाने लगेगे । जिस कारण कल रात को मूसलाधार बारिश हो सकती है । किसान भी आसमान में काले बादलों से मूसलाधार बारिश की उम्मीद कर रहे है ।