Aaj Dohpar Ka Mausam : आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत में अचानक U टर्न लेने वाला है मौसम, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तेज कड़कड़ाहट के साथ कसूती बरसात होने की संभावना
आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत में मौसम अचानक U टर्न लेने वाला है । जिस कारण उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तेज कड़कड़ाहट के साथ कसूती बरसात होने की संभावना है ।

Aaj Dohpar Ka Mausam : भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन अब एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम एक बार फिर U टर्न लेने वाला है । पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 से 12 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में तेज कड़कड़ाहट के साथ कसूती बरसात और बर्फबारी होने की संभावना है ।
Aaj Dohpar Ka Mausam
उत्तराखंड में मौसम लगातार U टर्न ले रहा है । उत्तराखंड में शुष्क मौसम के कारण अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है । राजधानी देहरादून सहित अधिकतर मैदानी इलाकों में दिन में धूप खिलने से गर्मी लगने लगती है ।
ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है । सुबह और शाम को ठंड का असर बरकरार है । मौसम विभाग ने आज पहाड़ी इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव आने का अनुमान जताया है, जिससे ठंड का एक बार फिर कहर देखने को मिलेगा ।
भारत की राजधानी दिल्ली में सुबह कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा । दिन शिखर-चढ़ते-चढ़ते कोहरा छंट गया । तेज हवाओं के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है ।
सुबह और रात में ठंड बढ़ सकती है । दिन में सूरज चमक रहा है, जिस कारण गर्मी महसूस हो रही है । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है । Aaj Dohpar Ka Mausam
पूर्वोत्तर भारत में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 135 नॉट्स की गति से उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं । जबकि पूर्वोत्तर असम और निचले स्तरों पर चक्रवाती प्रसार सक्रिय है । जिसके परिणामस्वरूप 10 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और असम में तेज कड़कड़ाहट के साथ कसूती बरसात होने की संभावना है ।
आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत में मौसम अचानक U टर्न लेने वाला है । जिस कारण उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तेज कड़कड़ाहट के साथ कसूती बरसात होने की संभावना है ।