Monsoon Rain Alert Rajasthan 2 September : अगले 4 से 5 घंटों में राजस्थान के नागौर, जोधपुर और राजसमंद में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजस्थान में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 घंटों में राजस्थान के नागौर, जोधपुर, पाली और राजसमंद में झमाझम बारिश होने की संभावना है ।
Monsoon Rain Alert Rajasthan 2 September : तीन महीने से मानसून का मौसम चल रहा है । लगभग पूरे राजस्थान में भारी बारिश हो रही है । नदी-नालों में बाढ़ आ गई है । अभी मानसून का एक महीना बाकी है ।
सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई होनी है । अभी आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है ।
Monsoon Rain Alert Rajasthan 2 September
मौसम विभाग ने आज राजस्थान में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 घंटों में राजस्थान के नागौर, जोधपुर, पाली और राजसमंद में झमाझम बारिश होने की संभावना है ।
राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बीकानेर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, जालोर और सिरोही में आज रिमझिम बारिश हो सकती है ।
राजस्थान में अब तक 49 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है । राजस्थान में 1 जून से 1 सितंबर तक औसत बारिश 376 मिमी है, जबकि अब तक 561.40 मिमी बारिश हो चुकी है ।
इस बार मानसून का अलग पैटर्न देखने को मिला जिससे राजस्थान के 33 में से केवल चार जिलों में कम बारिश हुई है । बांसवाड़ा, झालावाड़, सिरोही और उदयपुर शामिल हैं ।