Charkhi Dadri Mandi : हरियाणा के चरखी दादरी मे CCTV कैमरों की निगरानी में होगी गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद,
इस बार चरखी दादरी मंडी मे जहां गेहूं और सरसों की खरीद होगी, वहीं मंडी प्रशासन की व्यवस्थाओं पर नजर रहेगी। मंडी गेट समेत धर्मकांटों और मंडी में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
Charkhi Dadri Mandi : सरकार द्वारा 28 मार्च से सरसों और एक अप्रैल से गेहूं की खरीद फिर से शुरू करने की घोषणा के साथ ही चरखी दादरी मंडी में सरकारी खरीद की तैयारियां चल रही हैं।
यह भी पढे :Mustard Rates : होली पर सरसों की कीमत मे हो सकती है बढ़ोतरी,जानिए इसका कारण
इस बार चरखी दादरी मंडी मे जहां गेहूं और सरसों की खरीद होगी, वहीं मंडी प्रशासन की व्यवस्थाओं पर नजर रहेगी। मंडी गेट समेत धर्मकांटों और मंडी में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
मंडी अधिकारियों ने जहां व्यवस्थाओं के पुख्ता दावे किए हैं, वहीं आढ़तियों ने चौकीदार की नियुक्ति सहित उठान प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की है।
अनाज मंडी में सरकारी खरीद के लिए मंडी प्रबंधन द्वारा शेड खाली करा दिए गए हैं और सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। मंडी गेट पर तौल के लिए कांटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
बाजार में कई जगहों पर कैमरे की निगरानी में खरीदारी होगी।पिछली बार ठेकेदारों व किसानों को उठान की समस्या थी। इस बार उठान को लेकर मंडी प्रशासन भी काफी गंभीर नजर आ रहा है। किसानों के लिए विश्राम गृहों में बिजली-पानी के अलावा समुचित सुविधाएं उपलब्ध होगी।