Special Trains Holi : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे होली पर हरियाणा से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है। रेलवे के अनुसार 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी दी है।
Special Trains Holi : रेलवे होली पर हरियाणा से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है। रेलवे के अनुसार 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी दी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताविक अजमेर-दौंड स्पेशल ट्रेन सेवा ट्रेन संख्या 09625, 21, 28 मार्च और 4 अप्रैल को चलने वाली है।अजमेर-टनकपुर ट्रेन संख्या 05098, 23, 26, 28, 30 मार्च को चलने वाली है ।
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल ट्रेन संख्या 09036 21 और 28 मार्च को और भगत की कोठी-दानापुर ट्रेन संख्या 04811, 20 और 27 मार्च को संचालित होगी।Special Trains Holi
उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन सेवा ट्रेन संख्या 09603 का संचालन 19 और 26 मार्च और बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन नंबर 04713, 21,28 मार्च को चलेगी और अजमेर-दरभंगा ट्रेन संख्या 05538 का संचालन 17, 24 और 28 मार्च को किया जाएगा।